WW Boxing Championship: जरीन ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनी चैम्पियन  

50 किग्रा में जरीन ने दो बार की एशियन चैम्पियन वियतनाम की ती ताम को 5-0 से हराया। इसी के साथ भारत की झोली में तीन गोल्ड मेडल आ गए।   

WW Boxing Championship: जरीन ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनी चैम्पियन  

भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने वुमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Women Boxing Championship) में इतिहास रचा दिया है। जरीन लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन बन गई है। 50 किग्रा में जरीन ने दो बार की एशियन चैम्पियन वियतनाम की ती ताम को 5-0 से हराकर यह खिताब जीत लिया।

जरीन एमएसी मैरीकॉम के बाद दो बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन बनने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 52 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में पहले से लेकर तीसरे राउंड तक भारतीय खिलाडी जरीन का दमखम दिखता रहा। उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज को  वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया।

पहले राउंड में जरीन विपक्षी मुक्केबाज पर पूरी तरह से हावी रही। जरीन ने अपने चालबाजियों से विपक्षी खिलाड़ी को गलती करने को मजबूर कर दिया। यही वजह रही की वियतनाम खिलाडी को पहले राउंड में येलो कार्ड दिखाया गया और जरीन ने पहला राउंड एकतरफा मुकाबले में जीत लिया। लेकिन दूसरे राउंड में जरीन को भी येलो कार्ड दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी पर बाएं हाथ क्ससे ताबड़तोड़ दो पंच जड़ कर अपना दम दिखाया। आखिरी और तीसरे राउंड में जरीन ने विपक्षी मुक्केबाज पर दो मिनट बाद ही जबरदस्त प्रहार किया। जिसके बाद जरीन की जीत लगभग तय मानी जानी लगी थी। इसी के साथ जरीन को विजयी घोषित करा दिया गया। इसी के साथ भारत की  झोली में तीसरा गोल्ड मेडल आया।

 
ये भी पढ़ें 

 

Mann Ki Baat: 99वें एपिसोड में PM मोदी ने शिवि-दधीचि का क्यों किया जिक्र? 

साबरमती से नैनी जेल के लिए निकला माफिया अतीक अहमद, कही ये बात…     

Exit mobile version