27 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमस्पोर्ट्सWTC: खिताब जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़

WTC: खिताब जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़

Google News Follow

Related

नई दिल्ली।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। जबकि दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह जानकारी आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने दी। वहीं, फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इंगलैंड पहुंच चुकी हैं और तैयारियों में जुटी हुई हैं।
आईसीसी के अनुसार, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है, तो कुल धनराशि को दोनों ही टीमों में बराबर बांटा जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 4 करोड़ रुपये, चौथे पोजिशन पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। भारत की टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली थी। भारतीय बल्लेबाज इंट्रा स्कवाड मैच में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, कीवी टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करके दिखा दिया है कि वह फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारत को पछाड़ कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,690फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें