27.2 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमवीडियो गैलरीविविधाहोने वाली समधन को ही भगा ले गया समधी शकील, पुलिस जुटी...

होने वाली समधन को ही भगा ले गया समधी शकील, पुलिस जुटी तलाशी में।

पीड़ित का कहना है की उसकी बीवी 6 बच्चों की माँ है, जबकि आरोपी शकील के 10बच्चे है।

Google News Follow

Related

उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले की सबसे रोचक व चकित कर देने वाली घटना सामने आयी है, जब एक समधन को प्रेम हो गया और समधी द्वारा उसे भगा ले जाया गया है| इस घटना के बाद समधन के पति द्वारा अपने होने वाले समधी पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है की आरोपी शकील उसके घर अपने बेटे के लिए लड़की का हाथ मांगने आया था। रिश्ता तय होने के बाद घर में आना जाना बढ़ गया। जिसके बाद पत्नी को उसका होने वाला समधी शकील भगा कर ले गया है।

कासगंज के कोतवाली गजडूंडवारा कोतवाली से आई इस तरह की घटना ने सबको चौका दिया है। पीड़ित का कहना है की उसकी बीवी 6 बच्चों की माँ है, जबकि आरोपी शकील के 10 बच्चे है। शकील के बेटे से रिश्ता तय होने के बाद शकील समधन के घर बार बार आने लगा। दोनों में मेलजोल बढ़ा, फोन पर बातें चलने लगी और एक दिन समधी और समधन दोनों ही भाग गए। इस खबर के बाद से लड़की का पिता हैरान और परेशान हो गया है।

रिश्ता तय होने के बाद अब इन दोनों परिवारों के बीच तनाव का वातावरण बना है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े:

पुलिस एक्शन से पहले पूजा खेडकर के माता-पिता फरार !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें