24 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमस्पोर्ट्स'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से खेली जाएगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के नाम से खेली जाएगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड रहा है शानदार

Google News Follow

Related

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब एक नए नाम से जानी जाएगी। बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि इस प्रतिष्ठित सीरीज को अब से ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ कहा जाएगा। यह नाम दो दिग्गज क्रिकेटरों — भारत के सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन — के सम्मान में रखा गया है।

इस नई ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण 11 जून को लॉर्ड्स में होगा, जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल शुरू होगा। खुद तेंदुलकर और एंडरसन इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहेंगे।

अब तक भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज उनके मेजबान देश के अनुसार अलग-अलग नामों से जानी जाती थी। इंग्लैंड में यह सीरीज ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से खेली जाती थी, जबकि भारत में इसे ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ कहा जाता था। लेकिन अब पहली बार दोनों देशों ने मिलकर एक संयुक्त ट्रॉफी स्थापित की है, जो दोनों क्रिकेट इतिहासों के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को समर्पित होगी।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में टेस्ट क्रिकेट में कुल 200 मैचों में 15,921 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 32 टेस्ट में 2,535 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 17 टेस्ट में 1,575 रन बनाए, जिनमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में 704 विकेट लिए हैं, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 39 टेस्ट में 149 विकेट झटके हैं, जिनमें 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। भारत में उन्होंने 17 टेस्ट में 44 विकेट लिए हैं, जो उपमहाद्वीप की कठिन परिस्थितियों में उनकी क्षमता का प्रमाण है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई ट्रॉफी से भारत-इंग्लैंड टेस्ट राइवलरी को एक नया गौरव मिलेगा। यह दोनों देशों की क्रिकेट विरासत को जोड़ने वाला एक अनूठा कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। टेस्ट क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी अब एंडरसन और तेंदुलकर के नाम पर सजी इस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों के संघर्ष का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

1 करोड़ का इनामी, कट्टर माओवादी सुधाकर ढेर

आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती

एलन मस्क और ट्रंप के बीच का झगड़ा सार्वजानिक, मस्क ने लगाए गंभीर आरोप !

कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,577फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें