छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में गुरुवार (6 जून) को हुई भीषण मुठभेड़ में माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुधाकर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था और वह तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कई नक्सली वारदातों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता था।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में माओवादी शीर्ष नेता छिपे हुए हैं। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा यूनिट की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार (5 जून)सुबह से ही इलाके में भारी गोलीबारी हो रही है।
सुधाकर पिछले तीन दशकों से बस्तर क्षेत्र में सक्रिय था और माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति का प्रभावशाली सदस्य था। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान अब भी जारी है और अन्य वांछित माओवादियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जब सुरक्षा बल तलाशी के लिए जंगल में दाखिल हुए, तो घात लगाए माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें सुधाकर ढेर हो गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पिछले छह महीनों में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में तीन केंद्रीय समिति सदस्यों सहित 150 से अधिक माओवादियों को मार गिराया है। इसमें 21 मई को मारे गए माओवादी प्रमुख बसवराजू (1.5 करोड़ का इनामी) भी शामिल था।
सुधाकर का मारा जाना केंद्र सरकार के उस अभियान के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है, जिसमें 2026 की शुरुआत तक देश को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की कमान बीजापुर के एसपी जितेन्द्र कुमार यादव, एडीजी (नक्सल ऑप्स) विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ में है। सभी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चल रहा यह ऑपरेशन, माओवादी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है। सुधाकर जैसे शीर्ष नेता की मौत माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका है, जबकि सुरक्षा बलों की यह सफलता एक नई रणनीतिक बढ़त का संकेत देती है।
यह भी पढ़ें:
चिन्नास्वामी भगदड़: हल्का खून हवालदार का; बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर निलंबित
लखनऊ: बच्ची से बलात्कार का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर.
ओम बिरला और ईरानी स्पीकर की मुलाकात, चाबहार बंदरगाह का उठा मुद्दा !
“ट्रंप के टैरिफ से इस साल मंदी तय”: एलन मस्क और ट्रंप में सीधा टकराव
