33 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमदेश दुनियाचीन की चाल बेपर्दा होते ही राजनाथ सिंह ने हाथ से छोड़ी...

चीन की चाल बेपर्दा होते ही राजनाथ सिंह ने हाथ से छोड़ी कलम, हस्ताक्षर करने से किया इनकार!

पहलगाम हमले को दबाने की थी कोशिश

Google News Follow

Related

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में उस समय बड़ा कूटनीतिक टकराव देखने को मिला जब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति से समझौता करने वाले दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। बैठक के दौरान चीन और पाकिस्तान ने मिलकर दस्तावेज़ में 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का कोई उल्लेख नहीं किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

जानकारी के अनुसार SCO की अध्यक्षता कर रहे चीन और पाकिस्तान, दोनों ने दस्तावेज़ में आतंकवाद के मुद्दे को कमजोर करने की कोशिश की और भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। यह वही पाकिस्तान है जो बार-बार भारत पर बलूच विद्रोह को हवा देने का आरोप लगाता है, जिसे भारत आंतरिक मामला बताकर खारिज करता रहा है।

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा,”कुछ देश आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बनाकर सीमापार हमलों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे दोहरे मापदंडों के लिए SCO में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने पहलगाम हमले की भी याद दिलाई और कहा कि इसका तरीका पूरी तरह से लश्कर-ए-तैयबा के पुराने हमलों से मेल खाता है। इस हमले की जिम्मेदारी TRF (The Resistance Front) ने ली थी, जो LeT की एक शाखा है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है। इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई ज़रूरी है।”

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी बचाव किया, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। उन्होंने कहा कि यह भारत का सुरक्षा के लिए वैध अधिकार है और इसका उद्देश्य भविष्य के हमलों को रोकना है।

बैठक में भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पहली बार आमने-सामने आए, लेकिन जानकारी है की पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से राजनाथ सिंह ने कोई औपचारिक अभिवादन तक नहीं किया। यह भारत की ओर से दिया गया संकेत है की आतंकवाद को लेकर भारत पाकिस्तान के सख्त रुख अपना चुका है।

राजनाथ सिंह के दौरे ने ने SCO के जरिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। पहलगाम हमले को दबाने की कोशिश और TRF का नाम UNSC दस्तावेज़ से हटवाना, भारत की नज़रों में दोहरे रवैये और पक्षपातपूर्ण कूटनीति का प्रमाण है। राजनाथ सिंह का दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करना सिर्फ एक राजनयिक निर्णय नहीं, बल्कि भारत के लिए एक नैतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल था — और भारत ने इससे कोई समझौता नहीं किया।

यह भी पढ़ें:

एक्टिंग के लिए न्यूट्रल रहना जरूरी : कोंकणा सेन शर्मा !

नफरत की बात करने वालों को मोहब्बत और विकास से हराएंगे : तेजस्वी यादव!

शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद क्यों नहीं करना चाहिए ग्रहण? जानें कारण!

भारत-चीन के बीच तनाव कम करने वाला 4-सूत्रीय फॉर्मूला आखिर क्या है ?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,700फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें