अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और नाटो नेताओं से बातचीत की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि वॉशिंगटन लौटते समय ट्रंप विमान में प्रेस से नहीं मिले, बल्कि लंबी बातचीत ज़ेलेंस्की से करने के बाद सीधे नाटो नेताओं के संपर्क में रहे। हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित बैठक से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर कोई ठोस समझौता सामने नहीं आया।
पुतिन ने दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन को लेकर एक “समझ” बनी है और यूरोप को इसे कमजोर न करने की चेतावनी भी दी। वहीं ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में साफ कहा, “जब तक कोई ठोस समझौता नहीं होता, तब तक कोई डील नहीं है।” उन्होंने यह भी इशारा किया कि आगे बढ़ने की जिम्मेदारी काफी हद तक ज़ेलेंस्की पर होगी, हालांकि यूरोपीय देशों की भी इसमें भूमिका रहेगी।
#WATCH | Alaska, USA | US President Donald Trump says, "We had a very productive meeting, there were many points that we agreed on. Couple of big ones that we haven't quite gotten there but we made some headway. There's no deal until there's a deal so I will call up NATO in a… pic.twitter.com/mY5t9zkoCT
— ANI (@ANI) August 15, 2025
गौरतलब है कि ट्रंप ने पुतिन का स्वागत पूरी शानो-शौकत से किया था, लेकिन युद्धविराम को लेकर कोई ठोस नतीजा हासिल नहीं कर सके। दूसरी ओर, न तो ज़ेलेंस्की और न ही यूरोपीय नेताओं की ओर से इस वार्ता के बाद तुरंत कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।



