महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा आखिरकार कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने 4 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव 2 दिसंबर 2025 को आयोजित होंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। वहीं, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए परिणाम 10 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए की गई है। हालांकि, 29 नगर निगमों में मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी शामिल है, उस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है। नामांकन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी, जबकि अंतिम तारीख 17 नवंबर तय की गई है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इन चुनावों में सत्ता पर काबिज महालयुति गठबंधन, भाजपा, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का मुकाबला महाविकास आघाडी (MVA) उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस से होगा। इसके अलावा, मनसे (MNS) के भी महाविकास आघाड़ी के साथ आने की संभावना है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प बनने की उम्मीद है।
चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 1 करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 13,155 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मतदान ईवीएम (EVM) के जरिए कराया जाएगा।
वोटरों की सहूलियत के लिए आयोग एक मोबाइल ऐप और अपनी वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इससे मतदाता अपनी मतदान स्थिति, वार्ड की जानकारी, उम्मीदवारों की प्रोफ़ाइल और शपथपत्र आसानी से देख सकेंगे।
आयोग ने ‘डुप्लीकेट वोटरों’ की पहचान के लिए विशेष प्रावधान लागू किए हैं। ऐसे मतदाताओं को दोहरी स्टार (*) से चिह्नित किया जाएगा और उन्हें केवल एक ही स्थान पर मतदान करने की अनुमति होगी। संबंधित अधिकारी इनसे संपर्क कर मतदान स्थल की प्राथमिकता सुनिश्चित करेंगे। तब से बीएमसी चुनाव कई बार टल चुके हैं और अब इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:
कोलकाता में ममता बनर्जी ने निकाली ‘SIR विरोध रैली’, भाजपा ने कहा — ‘जमात की सभा’
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन में निधन, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
सींपिया है “सुपर-फिल्टर”: समुद्र की प्राकृतिक क्लीनर, रोज 25 लीटर पानी साफ करने की क्षमता



