नई दिल्ली। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं सालगिरह को महज गिनती के दिन शेष रहते समूचे भारतीयों के लिए बेहद गर्वपूर्ण व खुशनुमा वाकया पेश आया है। इससे हरेक भारतीय को अपने मौजूदा राष्ट्र के ‘ नए भारत ‘ में तब्दील हो गए होने का साफ तौर पर अहसास होगा। केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटनस्थल गुलमर्ग में सर्वाधिक ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया है। यह ऊंचाई करीब 100 फीट की है।
शांति-राष्ट्रप्रेम की बहाली का प्रतीक
भारतीय सेना द्वारा इस सिलसिले में जारी बयान में बताया गया है कि धरती पर स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में 100 की ऊंचाई पर भारतीय राष्ट्रध्वज का पूरी शानोशौकत से फहराना यहां शांति व राष्ट्रप्रेम-भावना की बहाली का प्रतीक है। भारतीय सेना और सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 7 फरवरी 2021 को शुरू किए इस संयुक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस भव्य ध्वजस्तंभ का 10 अगस्त 2021 को राष्ट्रार्पण हुआ तथा ध्वजारोहण के उपरांत भारतीय सेना ने यहां राष्ट्रध्वज को सलामी भी दी।
हरि पर्वत किले पर भी लहराया राष्ट्रध्वज
कश्मीर में इससे पूर्व भी बदलते भारत का प्रतीक तब दिखा था, जब श्रीनगर के सुप्रसिद्ध हरि पर्वत किले में 100 मीटर ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज फहराया गया था। साथ ही, एक दौर में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कुख्यात रहे श्रीनगर के लाल चौक पर भी तिरंगे पर रंगबिरंगी रोशनी की गई थी।