अयोध्या। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे से पहले ही चार संदिग्ध युवकों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इन चारों युवकों से एटीएस कड़ी पूछताछ कर रही है। हालांकि चारों युवक खुद को केरल के किसी यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर बता रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति 29 अगस्त को अयोध्या दौरे पर रहेंगे और इस दौरान रामलला का दर्शन भी करेंगे।
चारों युवक हरियाणा नंबर की इनोवा कार से अयोध्या पहुंचे थे। ATS चारों से राम जन्म भूमि थाने में घंटों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि लखनऊ से व्याख्यान देकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक चारों युवक दिल्ली से अयोध्या हरियाणा नंबर की इनोवा कार से पहुंचे हैं। वहीं, SSP अयोध्या ने पकड़े गए युवकों के पास से किसी भी संदिग्ध चीज की बरामदगी से किया इंकार किया है। दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या जाएंगे।
इस दौरान राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे। अभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या में अस्थायी टेंट में विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे। इसके साथ राष्ट्रपति कोविंद के हनुमान गढ़ी मंदिर और कनक भवन जाकर पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है। दरअसल राष्ट्रपति 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, लेकिन सबसे अहम अयोध्या की यात्रा होगी। संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगी।