मुंबई। आजकल बायोपिक का चलन जोरों पर है। कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाकर अपना जीवन चलाने वाली रानू मंडल की जल्द ही बायोपिक रिलीज होगी। बता दें कि रानू मंडल की कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है ‘ गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद रानू मंडल को गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के गाने में मौका दिया था।हालांकि उसके बाद से रानू मंडल फिर कहीं नहीं दिखीं।
अब उनकी बायोपिक बन रही है जिसमें अभिनेत्री इशिका डे रानू मंडल का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को ऋषिकेश मंडल डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम ‘मिस रानू मरिया’ बताया जा रहा है।
अब उनकी बायोपिक बन रही है जिसमें अभिनेत्री इशिका डे रानू मंडल का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को ऋषिकेश मंडल डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम ‘मिस रानू मरिया’ बताया जा रहा है।
बायोपिक फिल्म में रानू मंडल का मुख्य किरदार बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री इशिका डे कर रही हैं। इशिका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में होगी। इस फिल्म के लिए पहले अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती का नाम सामने आया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से शेड्यूल डेट्स में दिक्कतें आईं जिसके बाद इशिका को लिया गया।
इशिका फिल्म ‘लाल कप्तान’ और वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आ चुकी हैं। इशिका ने आगे बताया कि रानू मंडल की बायोपिक के लिए हिमेश रेशमिया को भी अप्रोच कियी गया है। वह उम्मीद करती हैं पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। इशिका अभी तक रानू मंडल से मिली नहीं हैं। वह कहती हैं कि ‘कोरोना की वजह से मुंबई में इस वक्त तमाम तरह की एहतियात बरती जा रही है। मैं मुंबई में हूं जबकि वह रानाघाट (कोलकाता) में हैं। हम वर्चुअली मिलने जा रहे हैं।’
इशिका फिल्म ‘लाल कप्तान’ और वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आ चुकी हैं। इशिका ने आगे बताया कि रानू मंडल की बायोपिक के लिए हिमेश रेशमिया को भी अप्रोच कियी गया है। वह उम्मीद करती हैं पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। इशिका अभी तक रानू मंडल से मिली नहीं हैं। वह कहती हैं कि ‘कोरोना की वजह से मुंबई में इस वक्त तमाम तरह की एहतियात बरती जा रही है। मैं मुंबई में हूं जबकि वह रानाघाट (कोलकाता) में हैं। हम वर्चुअली मिलने जा रहे हैं।’