नई दिल्ली। दो महीने बाद भारत में 100 फीसदी युवाओं को कोरोना का पहला डोज लगभग लग जाएगा। अब तक इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद भारत उन देशों में शामिल हो जाएगा जहां शाट प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका है। इधर , स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना की पहली खुराक देने वाला देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 60.7 फीसदी को कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। जबकि 18.1 करोड़ लोगों ने कोरोना की दूसरी खुराक ले चुके हैं।
डेढ़ करोड़ से भी अधिक वैक्सीन की नई खेप जारी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल वयस्कों की आबादी 94 करोड़ है, जिनमें से 60.7 फीसदी से भी अधिक लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। ,वहीं आगामी अक्टूबर माह में 80 करोड़ से अधिक वयस्कों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल जाएगी। दरअसल, पहले कोरोना वैक्सीन की सीमित उत्पादन के कारण इसकी उपलब्धता सर्व सुलभ नहीं थी, लेकिन अब वैक्सीन का उत्पादन तेजी से होने लगा है और राज्यों को पर्याप्त डोज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गुजरात में उत्पादन शुरू होने के बाद देश में कोवैक्सिन की आपूर्ति में सुधार देखने को मिल रहा है। राज्यों के पास कोवैक्सिन का भंडारण बढ़ने लगा है। मंगलवार को केंद्र ने डेढ़ करोड़ से भी अधिक वैक्सीन की नई खेप जारी की है। पिछले कुछ दिन में कंपनी की ओर से करीब 30 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई है।