29 C
Mumbai
Thursday, November 14, 2024
होमन्यूज़ अपडेटरेव पार्टी: कॉर्डेलिया क्रूज से फिर मिला भारी मात्रा में ड्रग्स, 6...

रेव पार्टी: कॉर्डेलिया क्रूज से फिर मिला भारी मात्रा में ड्रग्स, 6 लोग गिरफ्तार

Google News Follow

Related

मुंबई। एनसीबी ने सोमवार को एक बार फिर गोवा से लौटे कॉर्डेलिया क्रूज की मुंबई में तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स क्रूज के ऊपरी डेक और कमरों से बरामद किया गया गया। यह कार्रवाई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की अगुवाई में की गई। मालूम हो कि रविवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य को चरस व अन्य नशीले पदार्थ लेने के मामले में इस क्रूज से गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे। एनसीबी के अधिकारियों ने इस दौरान क्रूज पर सवार सभी लोगों की सूची भी तैयार की है।
इसमें से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों की सूची तैयार की गई है, उसमें से कुछ लोग फरार हैं। इनकी तलाश में दिल्ली से लेकर बंगलूरू व गोवा में छापेमारी की जा रही है।  सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है वे सभी ग्रुप में क्रूज में सवार हुए थे। एनसीबी की रेड की खबर पता चली सभी मौके से फरार हो गए।
ऐसे में एनसीबी हिरासत में लिए गए लोगों के साथ आए लोगों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इसमें कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। तलाशी अभियान के तहत एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। क्रूज कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. ‘वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष जुर्गन बेलोम ने एक बयान में कहा था, ‘कॉर्डेलिया क्रूज़ का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है।
क्रूज़ ने अपने पोत को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को किराए पर दिया था।’ एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के तौर पर हुई है। आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को रविवार को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आर्यन खान पिछले चार साल से ड्रग्स ले रहा था। इसकी जानकारी शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान को भी थी। वहीं, एनसीबी आर्यन खान की हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं करेगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,317फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें