नई दिल्ली। किस्मतों के ‘धनी’ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके) ने आईपीएल का चौथी बार ख़िताब जीता। आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हरा कर यह ख़िताब जीता। माही के कप्तान रहते चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 और अब 2021 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। बता दें कि चेन्नई ने 13 साल में नौ बार फ़ाइनल में पहुंची है। दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाया जबकि इस रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 165 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान धोनी विपक्षी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि असली चैम्पियन केकेआर है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।
इसलिए केकेआर की तारीफ: चेन्नई की इस खिताबी जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की तारीफ करने से पहले विपक्षी टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2021 में भारत में खेले गए पहले लेग में सात में से केवल दो ही मैच जीत पाई थी और वो अंकतालिका में सबसे नीचे थी। लेकिन यूएई में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे लेग में टीम ने जोरदार वापसी की। टीम को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सात में कम से पांच मैच जीतने थे और उसने ऐसा करते ही प्लेऑफ में जगह पक्की की। कोलकाता ने इसके बाद एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को और फिर क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में कदम रखा।हर फाइनल विशेष: धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘इससे पहले कि मैं सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं, केकेआर के बारे में बात करने की जरूरत है। इस तरीके के टूर्नामेंट में वापसी करना मुश्किल है, अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार है, तो वह केकेआर है। केकेआर की टीम सही मायने में चैंपियन बनने की हकदार है। उनके कोच, टीम और सहयोगी स्टाफ को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है। ब्रेक ने वास्तव में उनकी मदद की।’ सीएसके के कप्तान ने इसके बाद अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, सीएसके में आकर, हमने खिलाड़ियों को बदलते हुए देखा। हमारे टीम में कई मैच विजेता खेल रहे थे और सभी लोग वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हर फाइनल विशेष है, अगर आप आंकड़ों को देखें, तो हम कह सकते हैं कि हम सबसे ज्यादा फाइनल हारने वाली टीम हैं। मुझे लगता है खासकर नॉकआउट में मजबूत वापसी करना महत्वपूर्ण है। हम एक-एक प्लेयर के साथ अलग से बात कर रहे थे। उन्हें अलग-अलग हम प्रैक्टिस करा रहे थे। हमारे अभ्यास सत्र अच्छे रहे हैं।’
चेन्नई को 20 करोड़ रूपये इनाम: चेन्नई टीम को ख़िताब के आलावा 20 करोड़ रूपये इनाम के रूप दिए गए। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने धोनी को 20 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। जबकि केकेआर को 12.50 करोड़ रूपये दिए गए।