एक बार फिर सीएम योगी के मथुरा चुनव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। आठ दिवसीय दौरे पर पहुंची मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि अगर सीएम योगी मथुरा आगामी विधान सभा चुनाव लड़ते हैं तो हमारी ताकत बढ़ जाएगी। बता दें कि हेमालिनी आठ दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं और मथुरा जंक्शन पर करोड़ों रूपये का तैयार किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण करेगी।
गौरतलब आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनावी समर में उतर चुके हैं। कीउच्च दिन पहले ही सीएम योगी की ने घोषणा की थी वह भी चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कौन से विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों हेमामालिनी ने और हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अगर मथुरा से विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो हमारी हिम्मत बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की रैली रोकने पर किसान नेता ने प्रदर्शनकारियों से कहा….