ऐसी परिस्थिति में केवल प्रचार हासिल करने के लिए जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने टेस्ला कंपनी को महाराष्ट्र में आने का निमंत्रण दिया है। निमंत्रण देने से पहले जयंत पाटील को राज्य की परिस्थिति को देखना चाहिए था। यह बाद प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कही। इसके पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ को ट्विट कर महाराष्ट्र में उद्योग लगाने का आंंमंत्रण दिया था।
टीकाकरण का एक वर्ष पूरा
विश्व में सबसे तेज टीकाकरण अभियान को क्रियान्वित करने के लिए श्री उपाध्ये ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार का अभिनंदन किया है।14 जनवरी 2022 के दिन इस अभियान के अंतर्गत टीकाकरण 156 करोड़ पूरा हुआ है। जिसमें 93 प्रतिशत जनता का पहला टीकाकरण तो 70 प्रतिशत जनता का दोनों टीका पूरा हुआ है। प्रतिदिन लगभग 43 लाख लोगों का टीकाकरण करने का सबसे तेज अभियान मोदी सरकार द्वारा देश में क्रियान्वित किए जाने से देश को कोविड के विरुद्ध सुरक्षा का बड़ा कवच प्राप्त हुआ है। कल तक देश में 15 से 18 आयु वर्ग के 43 प्रतिशत युवकों का पहला टीका पूरा हुआ है। ऐसी जानकारी श्री उपाध्ये ने दी है।
ये भी पढ़ें