वही इस घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस गंभीर हादसे पर गहरा दुख जताया है | स्पीकर बिरला ने कहा संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है | ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें|
गौरतलब है कि गाजियाबाद में भी ऐसा ही दर्दनाक घटना हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई | दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रात्रि 1.00 बजे के आसपास वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर तेज़ रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई| इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर से कार निकाली | हादसे में कार सवार सहित तीन युवकों की मौत हो गई|
पुलिस के अनुसार खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई | मृतक युवकों की पहचान खोड़ा निवासी ललित, देबू और वकों सोनू के रूप में हुई है| मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे|
यह भी पढ़ें-