गौरतलब है कि इससे पहले भी हथियार और गोला बारुद के साथ पुलिस कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसी क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को पकड़ा था। इसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने गश्त के दौरान कमारगुडा और कोंडासावली शिविरों के पास तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें चारों नक्सली पकड़े गए। नक्सिलयों के पास से तीन तीन किलोग्राम के दो टिफिन बम, वायरलेस सेट, माओवादी वर्दी समेत कई और सामान बरामद हुए थे।
छत्तीगगढ़ के अलावा झारखंड में भी 15 लाख के इनामी नक्सली समेत 10 अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झारखंड पुलिस ने अपने ऑपरेशन के दौरान 15 लाख के इनामी नक्सली बलराम उरांव को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में नक्सलियों के शीर्ष नेता रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता समेत तीन अन्य महिला नक्सली भी शामिल है। इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।
यह भी पढ़ें-