पीएम मोदी के बाद उत्तर प्रदेश फिलहाल ‘बुलडोजर बाबा’ की खूब चर्चा है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलकर सीएम योगी को एक और नाम मिल गया है। चुनाव में इस बुलडोजर को खूब भुनाया गया। पीएम मोदी ने अपनी हर रैली में बुलडोजर का प्राथमिकता से उल्लेख किया और जनता को बताया की सीएम योगी ने बुलडोजर से माफिया राज को समाप्त कर दिया। अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी समर्थक अपने हाथो और अन्य जगहों पर टैटू बनवा रहे है या लिखवा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी के चेहरे वाली प्रिंटेड साड़ियां खूब चर्चा में थी।
पीएम मोदी का गढ़ कहा जाने वाले बनारस में लोगों में बुलडोजर बाबा को लेकर खूब क्रेज देखा जा रहा है। यहां लोग या तो टैटू बनवा रहे हैं या बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं। अस्सी घाट पर इसका नजारा आम हो चला है। लोग टैटू शॉप पर टैटू बनवाने के लिए भीड़ जुट रही है। बीजेपी समर्थक और टैटू बनवाने वाले का कहना है कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के माफिया पर बुलडोजर चला कर बहन बेटियों कि सुरक्षा की है। अब हमारी बहन- बेटियां सुरक्षित है। उनका कहना है कि इसलिए हमने अपने हाथ पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा बनवाया और लिखवाया है।
वहीं, एक टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा लिखा टैटू बनवाने बहुत लोग आ रहे हैं। जब से सीएम योगी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी किये हैं तब से इसका क्रेज बाद गया है। उन्होंने कि मई लगभग दर्जन भर लोगों के हाथों पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा लिख चुका हूं।
ये भी पढ़ें
Russia Attack: जंगल की सैर ने बनाया यूक्रेनी किसान को अरबपति का मालिक!
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप
पीएम मोदी के वाक्पटुता के कायल हुए गहलोत, कहा- दिमाग बदल देते हैं