26 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनिया"Stealth" Omicron Variants:​ चीन में तेजी से फ़ैल रहा, चौथी लहर...

“Stealth” Omicron Variants:​ चीन में तेजी से फ़ैल रहा, चौथी लहर की आशंका !

वुहान में ही तीसरी बार कोरोना के केस 5,000 के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा इजरायल ने भी दो केसों की पुष्टि की है।

Google News Follow

Related

भारत सहित​​ दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए केसों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि जल्दी ही देश को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी​, लेकिन यह उम्मीद कमजोर पड़ती दिख रही है। इसकी वजह ​”​ओमिक्रॉन वैरिएंट​”​ का एक नया सब वैरिएंट डिवेलप होना है, जिसका नाम ​”​स्टील्थ​”​ रखा गया है। चीन में इसके मामले तेजी से मिल रहे हैं। इसके अलावा इजरायल ने भी इसके दो मामले मिलने की पुष्टि की है। इस नए वैरिएंट के चलते दुनिया में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने का डर सताने लगा है।

​”​स्टील्थ​”​ सब वैरिएंट इसलिए खतरनाक है क्योंकि इसे डिटेक्ट करना मुश्किल है। यह ​”ओमिक्रॉन​” ​ वैरिएंट से काफी अलग है। यह “ओमिक्रॉन​” के दो सब-वैरिएंट्स से मिलकर बना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह सब-वैरिएंट भी ओमिक्रॉन के ही जितना खतरनाक है। WHO ने कहा कि इस वैरिएंट पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है क्योंकि यह टेस्टिंग में कम मिलता है। इसके अलावा दुनिया भर में घटते केसों को लेकर भी संस्था ने कहा कि टेस्टिंग कम हुई है और इसके चलते भी मामले कम देखने को मिल रहे हैं।

​​विशेषज्ञों​​ का कहना है कि वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन दिन बाद ये लक्षण पाए जाते हैं। इसके अलावा बुखार, खांसी, गला में खिंचाव होना, मांसपेशियों में दर्द, सर्दी लगना और दिल की धड़कनें तेज होना भी इसके लक्षण हैं। चीन में इस वैरिएंट के चलते तेजी से केसों में इजाफा हुआ है। वुहान में ही तीसरी बार कोरोना के केस 5,000 के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा इजरायल ने भी दो केसों की पुष्टि की है।

आईआईटी कानपुर की स्टडी में दावा किया गया है कि भारत में 22 जून तक कोरोना की चौथी लहर शुरू हो सकती है, जो अगस्त के मध्य तक पीक पर होगी। SUTRA मॉडल के जरिए अपने अध्ययन में आईआईटी ने दावा किया है कि यह लहर 4 महीनों तक बनी रहेगी। स्टडी में कहा गया है कि लोग जितना बाहर निकलेंगे और भीड़ जुटेगी, उतना ही इसके फैलने का खतरा होगा।

​​यह भी पढ़ें-

Air Force: पूर्व चीफ बोले, स्वदेशी हथियारों से भी जीता जा सकता है युद्ध

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें