28 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियापिता की अंतिम इच्छा: बेटी ने अर्थी को कंधा और दी मुखाग्नि

पिता की अंतिम इच्छा: बेटी ने अर्थी को कंधा और दी मुखाग्नि

शव को कंधा ही नहीं दिया बल्कि श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार की समस्त क्रियाओं को पूरा करते हुए पिता के शव को मुखाग्नि भी दी।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक बेटी ने सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए बेटे का धर्म निभाकर अपने पिता का अंतिम संस्कार कर समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। उसराहार थाना इलाके के सरसईनावर में पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए बेटी ने न सिर्फ उनकी अर्थी को कंधा दिया बल्कि मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करके रूढ़िवादी परंपराओं को आइना भी दिखाया।

सरसईनावर के संत शरण कठेरिया का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान निधन हो गया था। होली का त्योहार होने के कारण इसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया।

संत शरण की चार बेटियां सीता, चित्रा, नीलम और पूनम हैं जिनमें दो सीता और चित्रा सरकारी टीचर हैं। कोई बेटा न होने के चलते संत शरण की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी ही करें। हालांकि, इसको लेकर परिवार में मतभेद शुरू हो गया था।

वही, बेटी द्वारा शव को कंधा और मुखाग्नि देने को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई, लेकिन उनकी छोटी बेटी पूनम ने इसकी परवाह न करते हुए पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने का जिम्मा उठाया और शव को कंधा ही नहीं दिया बल्कि श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार की समस्त क्रियाओं को पूरा करते हुए पिता के शव को मुखाग्नि भी दी।

पूनम का कहना है कि उसको सामाजिक रीति-रिवाजों से ज्यादा अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने की चिंता थी। पिता एयरफोर्स से रिटार्ड हुए थे। संत शरण कठेरिया ने पूर्व से ही अपने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी सबसे छोटी बेटी पूनम जो अभी अविवाहित है, को तैयार कर लिया था।

यह भी पढ़ें-

World Sparrow Day: अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, २०६ तोते और 18 मुनिया बरामद

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
197,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें