28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमक्राईमनामाIndian Oil Corporation: 3 अफसरों को CBI ने दबोचा, लाखों की वसूली! 

Indian Oil Corporation: 3 अफसरों को CBI ने दबोचा, लाखों की वसूली! 

सीबीआई द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर में मारे गए छापे में आईओसी के तीन अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए|

Google News Follow

Related

देश की मशहूर ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में रिश्वतखोरी खूब फल-फूल रही है| इसका जीता जागता सबूत उस समय मिला, जब सीबीआई ने उसके दफ्तर पर छापा मारा| सीबीआई के इस छापे में आईओसी के तीन आला-अफसर एक-एक लाख वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए|

देश की मशहूर कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से बची नहीं रह सकी| इसका भांडा तब फूटा जब केंद्रीय जांच ब्यूरो टीम ने मुकदमा करने के बाद एक दफ्तर पर छापा मार दिया| सीबीआई द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर में मारे गए छापे में आईओसी के तीन अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए| आरोप है कि इन अफसरों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से 1-1 लाख रुपए रिश्वत की मांगी थी|

सीबीआई के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का नाम एन पी रोडगे, मनीष नांदले और सुनील गोलर है| एन पी रोडगे कंपनी के रीटेल सेल्स विभाग में महाप्रबंधक है, जबकि मनीष नांदले गोंदिया एरिया का मुख्य प्रबंधक और सुनील गोलर बिक्री प्रबंधक है| आरोप के मुताबिक, गिरफ्तार अफसरों की इस चेन ने पेट्रोल पंप संचालकों से मालिकाना हक ट्रांसफर करने की एवज में रिश्वत मांगी थी|

सीबीआई ने छापा मारने के लिए कई टीमों का गठन किया| सीबीआई ने उन तमाम अड्डों का पहले ही प​​ता लगा लिया जहां-जहां आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी करनी थी| साथ ही सीबीआई ने इस बात का भी पुख्ता इंतजाम कर लिया कि किसी भी तरह से आरोपी उसके जाल में फंसने से बच न सकें|

सीबीआई के अनुसार रिश्वत में जो नोट आरोपियों/संदिग्धों को दिए गए, उनकी पूरी डिटेल पहले से ही सीबीआई के पास मौजूद थी| ताकि कहीं सीबीआई की किसी भी कमजोरी का लाभ बाद में आरोपियों को अदालत में न मिल सके|

​​यह भी पढ़ें-

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें