महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के ठिकानों पर गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद परब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा है की अनिल देशमुख और नवाब मलिक के बाद अब अनिल परब के जेल जाने की बारी है। सोमाया ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कहा की अब परब जेल जाने की तैयारी कर लें।
एजेंसी ने परब के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली क्षेत्र में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितता और अन्य आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद दापोली, मुंबई और पुणे में ली जा रही है। ईडी की कार्रवाई दापोली में 2017 में परब द्वारा 1 करोड़ रुपये में जमीन की खरीद के आरोपों से संबंधित है। इस जमीन का रजिस्ट्रेशन 2019 में पंजीकृत किया गया था। कुछ अन्य आरोपों की भी एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है। परब पर परिवहन विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं।
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे की धमकी पर सरकार ने बढ़ाई कब्र की सुरक्षा