पश्चिम बंगाल में सामने आये शिक्षा घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब अर्पिता मुखर्जी के एक दूर फ़्लैट पर पैसों का अम्बार मिलने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है यहां पर ईडी की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। ईडी को जानकारी मिली थी कि अर्पिता मुखर्जी के क्लब टाउन अपार्टमेंट में बड़ी मात्रा में पैसे रखे गए हैं। जिसके बाद ईडी की टीम यहाँ पहुंचकर छपेमारी की। जहां बड़ी मात्रा में नकदी मिली। इन पैसों को गिनने के लिए ईडी ने नोट गिनने वाली मशीन मंगवा ली है।
हालांकि , यहां कितने रुपये हैं यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, बड़ी रकम होने की वजह से ईडी ने नोटों को गिनने वाली मशीन मंगवाई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि यहां भी पिछली बार की तरह बड़ी रकम होगी। बता दें कि पिछली बार जब ईडी ने डायमंड सिटी साउथ के फ़्लैट में ईडी कार्रवाई की थी तो यहां 22 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था।
साथ बड़ी संख्या में मोबाईल बरामद हुआ था यहां से 20 एक्टिव मोबाइल मिले थे। इसके आलावा विदेशी करेंसी भी बरामद की गई थी। साथ एक काली डायरी भी मिली थी जो शिक्षा विभाग जुडी है। बताया जा रहा है कि इसमें सरकार और पार्थ चटर्जी से जुड़ी कई अहम् जानकारियां सामने आ सकती हैं। जिसके बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों अभी ईडी की हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या, नूपुर शर्मा एंगल जुड़ने पर हंगामा