28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमबिजनेस...तो इसलिए जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टैल्क पाउडर को बंद करेगी

…तो इसलिए जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टैल्क पाउडर को बंद करेगी

कैंसर की आशंका सामने आने के बाद उत्पाद की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली    

Google News Follow

Related

जॉनसन एण्ड जॉनसन कंपनी ने 2023 तक पूरी दुनिया में बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना बंद कर देगी। दरअसल, कंपनी पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से कैंसर होने का आरोप लगाया गया था। कंपनी के खिलाफ मई 2020 में दुनियाभर में हजारों केस दायर हुए थे। कंपनी का कहना हैं कि वह कानूनी लड़ाई से परेशान हो चुकी है। बता दें कि जॉनसन एण्ड जॉनसन का टैल्कम पाउडर अमेरिका और कनाडा में बहुत पहले ही बंद हो चुका है।

 

दरअसल, कंपनी के बेबी पाउडर का उपयोग करने से कैंसर की आशंका सामने आई थी जिसके बाद उत्पाद की बिक्री में भारी गिरावट देखने मिली थी। अब कंपनी ने ऐलान किया कि वह टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर लाएगी।  बता दें कि टैल्क प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला मिनरल है, जो पृथ्वी से निकाला जाता है। इसमें मैग्नीशियम, सिलिकॉन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन  होता है। ज्यादातर कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट में टैल्क हा इस्तेमाल होता है। इसका प्रयोग नमी को सोखने के काम आता है।

 

कंपनी के आरोपों को खारिज करते हुए अपने  पाउडर को सुरक्षित बताया। साथ ही ऐलान करते हुए कहा कि वह अपने सभी बेबी पाउडर प्रोडक्ट में टैल्कम पाउडर के बजाय कॉर्न स्टार्च का उपयोग करने का निर्णय लिया है। कोर्ट में दायर मामलों के लिए कंपनी ने सिर्फ पाँच साल में 1 बिलियन डॉलर ( 7968 करोड़ रुपए ) से ज्यादा का भुगतान  कर चुकी है। कंपनी ने मामलों को सुलझाने के लिए अब तक करीब 3.5 बिलियन डॉलर ( 28 हजार रुपए) का भुगतान कर चुकी है।

 

1894 से जॉनसन बेबी पाउडर बेच जा रहा है। बेबी पाउडर का इस्तेमाल करनेवाली महिलाओं ने बेबी पाउडर को अपने ओवरी के कैंसर के लिए वजह बताई। जिसके बाद 2018 के जूरी के फैसले ने जॉनसन एण्ड जॉनसन को 20 महिलाओं को 2.5 बिलियन डॉलर (20 हजार करोड़ रूपए) का भुगतान करने के लिए मजबूर किया था।

ये भी पढ़ें 

उद्धव को एक और झटका देंगे CM शिंदे, दादर में बनेगा शिवसेना भवन 

पीएम आवास योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें