काशी के विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर महाराष्ट्र के मंदिरों में भी भव्य कारीडोर बनाए जायेंगे। पंढरपुर के सुप्रसिद्ध विठ्ठल मंदिर और मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में इस तरह के कारीडोर बनाए जायेंगे। राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिवाली के मौके पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
अपने आवास पर पत्रकारों से मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रस्ताव आ रहे हैं जिस पर विचार किया जा रहा है। मुंबा देवी कॉरिडोर बनाने पर भी हम सहमत है, जिस पर आने वाले दिनों में हम विचार करेंगे। राज्य में पिछले दिनों इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक मैने कहा है की भव्य मंदिर कारीडोर बनाए जाए।
गौरतलब है कि मुंबा देवी मंदिर कॉरिडोर बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है। बीजेपी नेता राज के. पुरोहित ने पत्र के माध्यम से लगातार सरकार का ध्यान खींचा है। मॉनसून सत्र के दौरान पुरोहित ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन देकर मंदिर के पुनर्विकास की मांग की थी। इस दौरान एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा की मुंबई मनपा चुनाव कब होगा यह भगवान या फिर कोर्ट ही बता सकती है।
ये भी पढ़ें
सुनक पर बयान: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनों को ही दिखाया आइना
मंदी आशंका के बीच, फेसबुक अपने कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी!