बता दें कि महाठग दिल्ली के मंडोली की जेल में बंद है। चुनावी माहौल में सुकेश का केजरीवाल पर यह दावा सनसनीखेज है। चार पेज के इस लेटर में उसने आप नेता केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने लेटर में यह भी दावा किया है उसे राजयसभा की भी सीट ऑफर की गई थी।
महाठग सुकेश ने अपने लेटर में केजरीवाल से सवाल पूछा है कि अगर देश का सबसे बड़ा महाठग हूं तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्य सभा भेजने का ऑफर देकर 50 करोड़ क्यों लिये। इसके आलावा सुकेश ने यह भी आरोप लगाया है कि जब से उसके द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ लेटर लिखा गया है तब से उसे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकी दे रहे हैं। उसने कहा है कि जैन के प्रशासन ये वह डरने वाला नहीं है। लेटर में दावा किया गया है कि उसने जो भी जानकारियां दी हैं पूरी तरह सही है। उसकी जांच से कराई जा सकती है। उसने लेटर में लिखा है कि मुझसे आपने और कारोबारियों को आम आदमी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को कहा गया था। इसके बदले में मुझे कर्नाटक बड़ा पद देने ऑफर किया गया था।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने की राज्य में मध्यावधि चुनाव की भविष्यवाणी! - सावंत
व्लादिमीर पुतिन ने भारतीयों की तारीफ़, कहा- प्रेरक और बहुत प्रतिभाशाली हैं