फीफा वर्ल्ड कप में अमेरिका के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद ईरानी लोगों ने जश्न मनाया। अपने ही देश की इस दुर्गति पर ईरानी लोगों द्वारा जश्न मनाने पर लोग आश्चर्यचकित हैं। कहा जा रहा है कि ईरान में हिजाब के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन का एक हिस्सा है। एक ओर जहां लोग प्रदर्शन के दौरान लोग विरोधी के खिलाफ नारे लगाते हैं। वहीं ईरानी लोग अपनी टीम के हार पर ख़ुशी जताकर विरोध जताया। लोग सड़कों पर जश्न मनाते नजर आये।
Iran is a country where people are very passionate about football. Now they are out in the streets in the city of Sanandaj & celebrate the loss of their football team against US.
They don’t want the government use sport to normalize its murderous regime.pic.twitter.com/EMh8mREsQn pic.twitter.com/MqpxQZqT20— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) November 29, 2022
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें ईरानी लोग नाच गा रहे हैं। गौरतलब है कि ईरान में कई माह से हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। अब इस विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे गए हैं। इसके अलावा कई सेलिब्रिटीज को भी गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। बताया जा रहा है कि ईरानी की फ़ुटबाल टीम की हार पर ईरानियों का सड़क पर नाचना गाना इस विरोध का हिस्सा है। सितंबर माह में महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हिजाब विरोध जोर पकड़ लिया। बताया जाता है कि अब तक इस विरोध प्रदर्शन में बच्चों सहित 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मैं गर्भवती हूँ! यह सुन प्रेमी ने प्रेमिका को सेल्फी भेजकर दे दी जान !
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्लम बस्ती का होगा कायाकल्प, मिलेगा फ्री मकान