दिल्ली नगर निगम चुनाव का रुझान बता रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। हालांकि बीजेपी अभी आम आदमी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव में 1349 उम्मीदवार चुनावी मितान में ताल ठोंक रहे थे। जिसके लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था। बता दें कि दिल्ली नगर निगम तीन हिस्सों में बंटा हुआ था। जिसे परिसीमन कर एक कर दिया गया। जिसकी अब कुल वार्डों की संख्या 250 है।
गौरतलब है कि चार दिसंबर को हुए चुनाव के बाद आज यानी सात दिसंबर को वोटों की गिनती हो रही है। अभी मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली नगर निगम की सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंच गई है। जबकि बीजेपी आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है। आम आदमी पार्टी 126 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 118 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं कांग्रेस पांच सीटों पर आगे हैं।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना स्थल पर भारी भरकम जवान तैनात किये गए हैं। वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। इसके आलावा मतगणना स्थल पर सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है। मतगणना स्थल के 100 किलोमीटर के आसपास किसी भी जुलूस निकालने की मनाही है। मतगणना में 15 हजार से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पांच सप्ताह तक बढ़ी !
नोटबंदी पर चुप नहीं बैठेंगे !, सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को सुना ?