सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जमीन पर बैठे एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 27 साल पुरानी है। इस तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि PM मोदी के ठीक पीछे कुर्सी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व उपराष्ट्रपति भौरों सिंह शेखावत, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन के बगल में प्रमोद महाजन बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह की है। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे है।
इस तस्वीर को सभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसके बाद इस तस्वीर पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं। गुजराती में श्याम देव वागडिया नामक यूजर्स ने लिखा है कि केशुभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी जमीन पर बैठा व्यक्ति एक दिन भारत का सफल नेतृत्व करेगा। जय मां भारती।
वहीं ,एक अन्य यूजर्स विजेन्द्र सिंह लिखते है कि 14 मार्च 1995 में बीजेपी की गुजरात में पहली बार सरकार बनी थी। जिसके मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल थे। इस समारोह में नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने तस्वीर में दिख रहे अन्य नेताओं का भी नाम लिखा है।
ये भी पढ़ें
अमानतुल्लाह खान और ताहिर हुसैन के इलाके में आप का नहीं चला जादू