प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। तब से लेकर अब तक विश्वनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की आमद हुई है और दान किया गया है। विश्वनाथ धाम ने दान के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले है। बताया जा रहा कि एक साल में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने विश्वनाथ धाम पहुंचे और 100 करोड़ रुपये दान किये हैं। आज विश्वनाथ धाम अपनी वर्षगांठ मना रहा है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम को एक साल में 100 करोड़ रूपये दान के रूप में आमदनी हुई है। जो अब तक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि इस एक साल में हमने कई बदलाव देखें है। चाहे वह श्रद्धालुओं की सुविधा में बढ़ोत्तरी हो या अन्य विकास के काम हों। वर्षगांठ के अवसर पर यहां हवन पूजा और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शाम को प्रसिद्ध गायिका अनुरोधा पौडवाल अपने सुरों की साज छेड़ेंगी। इसके अलावा लोगों द्वारा शिव बारात निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि यह धाम से लोगों का जुड़ना अच्छी खबर है। उन्होंने बताया कि जब धाम की शुरू में परिकल्पना की गई थी।उसमें मुख्य बात थी कि लोगों को धाम से जोड़ा जाए ताकि लोग आसानी से अपनी धार्मिक क्रियाएं पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि धाम पुनर्निर्माण के एक साल में श्रद्धालुओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस एक साल में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए हैं और लगभग 100 करोड़ रूपये दान रूप में भगवान को अर्पण किये हैं।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी वर्मा ने बताया कि नकद 50 करोड़ प्राप्त हुए हैं ,जबकि 50 करोड़ के बहुमूल्य धातु दान की गई है। उन्होंने कहा की लोग यह नहीं देखें की ज्यादा से ज्यादा दान या चढ़ावा मिला। बल्कि इसे इस नजरिये से देखा जाना चाहिए कि लोग बड़ी संख्या में धाम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सी अच्छी सुविधा दी जाए। इसके अलावा धाम को सामाजिक सरोकार से जोड़ा जाए।
ये भी पढ़ें
मेरे गबरू!, शिंदे की तारीफ पर शिवसेना ने “सामना” में कसा तंज !
कश्मीर पर ओआईसी की ढेरी नजर, ताहा ने कहा- बना रहे हैं बड़ा प्लान
’PM को मारने के लिए तैयार रहो’ कहने पर कांग्रेसी नेता गिरफ्तार !