26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाTripura elections: मतदान जारी, 20 में से 12 महिला उम्मीदवार बीजेपी ने...

Tripura elections: मतदान जारी, 20 में से 12 महिला उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे     

3337 मतदान केन्दों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  

Google News Follow

Related

त्रिपुरा में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। यहां सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। बताया जा रहा है कि 3337 मतदान केन्दों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां 1100 संवेदनशील और 28 मतदान को अति संवेदनशी केंद्रों की पहचान की गई है। बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसके सहयोगी आईपीएफटी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा।

इसके परिणाम 2 मार्च को आएंगे। नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक32 प्रतिशत मतदान चुका है। मतदान के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने घर से निकल रहे हैं।माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसके सहयोगी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवर उतारे हैं। इस चुनाव में 20 महिलाये और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बताया जा रहा है कि किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस चुनाव में 13 लाख महिलाएं और 28 लाख मतदाता अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

इस चुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार डोवलि सीट से उम्मीदवार है। जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट से धसंपुर सीट से चुनाव लड़ रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में कुल 20 महिला उम्मीदवार हैं, लेकिन इनमें से 12 महिलायें बीजेपी की उम्मीदवार हैं। वहीं पीएम मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की  है।

ये भी पढ़ें 

फडणवीस ने कहा ‘सच’ है, BJP-NCP गठबंधन को थी शरद पवार की मंजूरी

पीएम मोदी आज करेंगे ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें