दाने दाने को मोहताज पाकिस्तान में राजनीति उथल पुथल जारी है। मंगलवार से पाकिस्तान में जारी बवाल के बाद भी अभी भी इमरान खान को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर पर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच संघर्ष चला। लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस दौरान इमरान ने कई वीडियो जारी कर कहा कि यह लंदन प्लान है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में नवाज शरीफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल में डालने को कोशिश की गई। ताकि पीटीआई को कमजोर किया जा सके।
हालांकि, इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बेनजीर भुट्टो को गोली मार दी गई तो नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ़ जैसे नेता को देश छोड़ना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान इमरान खान के आगे कैसे घुटने टेक दिया है। ऐसी क्या क्या वजह है कि अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
कहा जा रहा है कि इमरान खान को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने की वजह उनका जनाधार है। इमरान खान का पंजाब और पख्तूनख्वा में पकड़ है। यही कारण है कि इमरान खान लगातार पाकिस्तान में चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वे जानते हैं कि खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभा चुनाव होने पर उनकी पार्टी को भारी जीत हो सकती है। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि सेना भी किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इमरान के खिलाफ सख्ती के साथ पेश नहीं आ रहे हैं। क्यों कि देश की आर्थिक हालत बहुत खराब हो चुकी है। सरकार का मानना है कि अगर इमरान पर सख्ती की गई तो पाकिस्तान हिंसक घटनाएं होनी शुरू हो जाएगी ,जिससे देश की दुनिया भर में और बदनामी हो सकती है। पाकिस्तान की छवि और खराब होने की वजह से ही सरकार चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़ें
Land for job scam: व्हीलचेयर पर पत्नी और बेटी के साथ कोर्ट पहुंचे लालू,जमानत
नक्सल हिंसा: पिछले 12 वर्षों में नक्सली हिंसा में 77 प्रतिशत की कमी हुई
क्या अखिलेश के सॉफ्ट हिंदुत्व का तोड़ है योगी सरकार का यह “पूजा पाठ”?