22 C
Mumbai
Thursday, January 15, 2026
होमबॉलीवुडसलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की बम्पर एडवांस...

सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बम्पर एडवांस बुकिंग

सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज हो रही है।

Google News Follow

Related

करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। एक बार फिर से सलमान खान के फैन्स ईद पर उनकी फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म का प्रॉडक्शन सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मिलकर किया है।

सलमान खान की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही चर्चा है और अब जैसे-जैसे रिलीज का वक्त करीब आ रहा है फिल्म के टिकट की बुकिंग में भी तेजी देखी जा रही है। ‘बॉक्‍स ऑफ‍िस इंडिया’ की र‍िपोर्ट के मुताबिक, मल्‍टीप्‍लेस चेन पीवीआर ने सोमवार को ओपनिंग डे के लिए 1000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। जबकि सैकनिक के मुताब‍िक, सोमवार को 50,000 ट‍िकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। ‘भोला’ के मुकाबले ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग 250-300% अध‍िक हो रही है।

वहीं बीती रात सलमान खान ने भी ट्वीट कर अपने अंदाज में एडवांस बुकिंग शुरू होन की घोषणा की है। सलमान ने ल‍िखा, ‘काम से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए च‍िल्‍ल मत करो। काम करो। क‍िसी का भाई क‍िसी की जान में चार द‍िन बचे हैं। मेहनत नहीं करोगे तो फैम‍िली को फ‍िल्‍म कैसे द‍िखाओगे। एडवांस खुल गया है, खरीदकर बंद कर दो।’

सलमान खान के सुपर स्‍टारडम और उनके फैंस की दीवानगी के साथ एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखकर यही लग रहा है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओपनिंग डे पर कम से कम 20 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर सकती है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राम चरण जैसे सितारे शामिल हैं।

ये भी देखें 

Femina Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी ने जीता मिस इंडिया का ताज

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,427फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें