करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। एक बार फिर से सलमान खान के फैन्स ईद पर उनकी फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्रॉडक्शन सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मिलकर किया है।
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही चर्चा है और अब जैसे-जैसे रिलीज का वक्त करीब आ रहा है फिल्म के टिकट की बुकिंग में भी तेजी देखी जा रही है। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेस चेन पीवीआर ने सोमवार को ओपनिंग डे के लिए 1000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। जबकि सैकनिक के मुताबिक, सोमवार को 50,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। ‘भोला’ के मुकाबले ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग 250-300% अधिक हो रही है।
वहीं बीती रात सलमान खान ने भी ट्वीट कर अपने अंदाज में एडवांस बुकिंग शुरू होन की घोषणा की है। सलमान ने लिखा, ‘काम से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए चिल्ल मत करो। काम करो। किसी का भाई किसी की जान में चार दिन बचे हैं। मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फिल्म कैसे दिखाओगे। एडवांस खुल गया है, खरीदकर बंद कर दो।’
Thr is nothing better than work so chill mat karo . Kaam karo , 4 days to kkbkkj , mehnat nai karogay toh family ko family film kaise dikhaogay . Advance khul gaya khareed ke band kardo #KBKJ pic.twitter.com/LsqbTjgX6s
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2023
सलमान खान के सुपर स्टारडम और उनके फैंस की दीवानगी के साथ एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखकर यही लग रहा है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओपनिंग डे पर कम से कम 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राम चरण जैसे सितारे शामिल हैं।
ये भी देखें
Femina Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी ने जीता मिस इंडिया का ताज