आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा कर गुजरात टाइटंस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस खेल में शुभमन गिल के बल्ले से 129 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली। मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के भी लगाए। इसी के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। और आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप शुभमन गिल के सिर सज ही गई।
शुभमन गिल ने भी इस सीजन अपनी तीसरी शतकीय पारी के दम पर कई अनगिनत रिकॉर्ड बनाने के साथ कुछ पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ने का भी काम किया। शुभमन गिल का इस सीजन अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। गिल अब तक 16 पारियों में 60.79 के औसत से 851 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतकीय पारियों के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय खिलाड़ी सर्वाधिक बाउंड्री लगाने के मामले में विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल अब तक इस सीजन 111 बाउंड्री लगा चुके हैं। आईपीएल इतिहास में शुभमन गिल अब बतौर भारतीय खिलाड़ी सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने शानदार 129 रन बनाए। उनकी वजह से ही गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ही अच्छी पारियां खेल पाए। सूर्यकुमार ने 61 रन और तिलक वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाया और अंत में मुंबई की टीम 171 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मुंबई का सफर यहीं खत्म हो गया। रविवार के चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में कुछ और नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
ये भी देखें
गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को हराया, दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह
IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात-मुंबई के बीच खेला जाएगा
सौरव गांगुली संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब त्रिपुरा स्टेट टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बने