आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। सीजन का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। इससे पहले यह टीम आईपीएल 2010, आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान में 2 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया जा सकता है। वहीं, इस चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान समारोह में तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे। इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा।
ये भी देखें
CSK ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता, धोनी ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न
Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी, दो महीने में ये दूसरी घटना
IPL 2023: CSK ने GT को 5 विकेट से हराया, जीता 5वां आईपीएल खिताब
राम चरण ने की ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा, फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित