23 C
Mumbai
Thursday, January 8, 2026
होमदेश दुनियाराजनाथ सिंह का बराक ओबामा को जवाब, कहा वे अपने बारे में...

राजनाथ सिंह का बराक ओबामा को जवाब, कहा वे अपने बारे में भी सोचे

केंद्रीय मंत्रियों ने ओबामा के बयान की आलोचना की।

Google News Follow

Related

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर पलटवार करते हुए कहा कि “ओबामा जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को भी परिवार का सदस्य मानता है। उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है।”

राजनाथ सिंह आज अपने जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान जम्मू में पत्रकारों ने उनसे ओबामा के बयान पर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए राजनाथ ने साफ-साफ कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जो अपनी सीमा में रहने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा माना है। हम वसुदेव कुटुंबकम के रास्ते पर चलते हैं।

जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह कहा, “अब मुस्लिम देश भी मानते हैं कि आतंकवाद अस्वीकार्य है। भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन शामिल हैं।”

गौरतलब है कि बराक ओबामा ने गुरुवार (22 जून) को न्यूज़ चैनल सीएनएन से कहा था, “अगर भारत जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करता तो इस बात की प्रबल आशंका है कि एक समय आएगा जब देश बिखरने लगेगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी के सामने ये मुद्दा उठाना चाहिए।” जब बराक ओबामा ने ये टिप्पणी की थी तब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। ये पीएम की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा थी।

बराक ओबामा के इस बयान की कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने आलोचना की है। वहीं इससे पहले रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, “ओबामा का बयान आश्चर्यजनक है क्योंकि जब वह शासन में थे तब छह मुस्लिम बहुल देशों को अमेरिकी बमबारी का सामना करना पड़ा था। क्या उनके कार्यकाल में सीरिया, यमन, सऊदी, इराक और अन्य मुस्लिम देशों में बमबारी नहीं हुई।”

ये भी देखें 

​”तेलंगाना के मुख्यमंत्री की पंढरपुर में मटन की योजना!”, मिटकरी का भड़का गुस्सा​!

देश को एकसाथ मिलेगी 5 वंदे भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी

ओडिशा में ब्रेन डेड शख्स के अंगों से चार लोगों को मिला नया जीवनदान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कश्मीर दौरा, कहा दुनिया में भारत का कद कई गुना बढ़ा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,483फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें