28 C
Mumbai
Sunday, November 10, 2024
होमदेश दुनियाचिराग की NDA में हुई वापसी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री ने...

चिराग की NDA में हुई वापसी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री ने किया स्वागत

चिराग पासवान का चाचा पशुपति पारस के साथ तल्खी बरकरार है।

Google News Follow

Related

NDA की बैठक से एक दिन पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान बीजेपी के साथ आ गए हैं। चिराग पासवान ने सोमवार (17 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। चिराग की एंट्री के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी मुलाकात चिराग पासवान से हुई है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया है। बीजेपी का दावा है कि कुल 36 दल अबतक उनके साथ आ चुके हैं।

हालांकि चिराग की एनडीए में भले ही वापसी हो गई हो, लेकिन उनके चाचा पशुपति पारस के साथ उनकी कड़वाहट  अब भी बरकरार है। चिराग और पशुपति दोनों ही हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर आमने-सामने हैं। अब दोनों के बीच सुलह कराना, बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। दरअसल एक तरफ चिराग पासवान हाजीपुर सीट पर अपना दांवा ठोक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस भी इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। चाचा-भतीजे के इस झगड़े से बीजेपी काफी परेशान है। वो चाहती है कि किसी की तरह से दोनों एक साथ आ जाएं।

वहीं पासवान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में उनकी पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी इसे लेकर वह लगातार बीजेपी से बातचीत कर रहे थे। उनकी अमित शाह और नड्डा के साथ बैठक को इसी रूप में देखा जा रहा था। शाह से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर पॉजिटिव बातचीत हुई है। बाद में शाह ने भी एक ट्वीट में कहा कि उनकी और पासवान की बिहार की राजनीति को लेकर व्यापक बातचीत हुई है।

ये भी देखें 

पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

अमेरिका ने पीएम मोदी से किया वादा निभाया, लौटाई सदियों पुरानी 105 मूर्तियां

मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट के चलते एयर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बयान कहा ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,321फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
189,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें