29 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमदेश दुनियाUK में खालिस्तानियों ने उच्चायुक्त को गुरूद्वारे में जाने से रोका, भारत ने जताई...

UK में खालिस्तानियों ने उच्चायुक्त को गुरूद्वारे में जाने से रोका, भारत ने जताई आपत्ति     

यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को ग्लास्गो के गुरुद्वारे में जाने से कुछ चरमपंथियों ने रोक दिया। 

Google News Follow

Related

ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में स्थित एक गुरुद्वारे में लोगों से मिलने गए भारतीय उच्चायुक्त को धार्मिक स्थल के भीतर जाने से रोका गया। इस घटना पर भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ी आपत्ति जताई है। यह घटना तब सामने आई है जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है। इस घटना पर बीजेपी नेता हरियाणा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

बताया जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को ग्लास्गो के गुरुद्वारे में जाने से कुछ चरमपंथियों ने रोक दिया। भारतीय उच्चायुक्त ने चरमपंथियों से बहस करने के बजाय वहां से जाना ही उचित समझा। अब इस मामले को भारत ने विदेश मंत्रालय और पुलिस के सामने उठाया है। दरअसल, भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने गुरुद्वारे की समिति के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे ,लेकिन यहां कुछ सिख चरमपंथियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

इस संबंध में एक खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि “मुझे नहीं लगता है कि गुरुद्वारा समिति इस घटना से खुद होगी। लेकिन यूके के किसी भी गुरूद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं किया जाएगा। उसने आगे कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से  ब्रिटिश सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में सिरसा ने कहा कि ” किसी भी धरम या समुदाय का व्यक्ति गुरुद्वारे में आ जा सकता है। हमारा धर्म हिंसा नहीं सिखाता है। बल्कि हम लोग वो हैं जो मानवता की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त के साथ जो हुआ उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

ये भी पढ़ें      

 

पाक आतंकी हाफिज के बेटे को नहीं ढूंढ पा रही ISI, कई दिनों से है लापता  

कौन हैं ओमप्रकाश वाल्मीकि जिनकी कविता “ठाकुर का कुआं” ने बिहार को गरमाया  

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद भी लागू नहीं होगा महिला आरक्षण कानून, जाने वजह    

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,542फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें