खालिस्तानियों को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है। भारत ने 40 कनाडाई राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। भारत ने इसके लिए 10 अक्टूबर तक समय दिया है साथ ही कहा है कि अगर राजनियकों को वापस नहीं बुलाया गया तो उन्हें दी जाने वाली छूट को वापस ले लिया जाएगा।
बता दें कि, भारत में कनाडा के 62 कनाडाई राजनयिक हैं। इनमें से 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा गया है। इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि कनाडा का राजनयिक स्टाप भारत के राजनयिक से ज्यादा है और इसमें समानता होनी चाहिए। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रुडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ” कनाडा के पीएम ट्रुडो द्वारा जिस तरह से निजी और सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया वह ठीक नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कनाडा को अपने यहां के खालिस्तानी समर्थकों पर लगाम लगाना चाहिए। बताते चले कि कनाडा में लगातार वाणिज्य दूतावास को खालिस्तानि समर्थकों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बिहार के जातिगत जनगणना का मामला पहुंचा SC, 6 अक्टूबर को सुनवाई
ICC WC Opening Ceremony: होगा लेजर शो का आयोजन, कौन से बॉलीवुड सितारे आएंगे नजर?
Asian Games: विद्या रामराज ने 39 साल बाद दोहराया इतिहास ; बाधा दौड़ में बनाया रिकार्ड!
वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरियों पर पत्थर और लोहे की छड़ें रखे जाने का वीडियो वायरल !