22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान हैं|22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है|अब लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। इससे मंदिर का दान मालामाल हो रहा है|मंदिर के लिए ऑनलाइन भारी दान आ रहा है|
मंदिर में आने वाले दान की गिनती के लिए 14 कर्मचारियों को तैनात किया गया है|इनमें 11 बैंक कर्मचारी और 3 बैंक कर्मचारी हैं। दान की अधिकता के कारण दान पेटी को दिन में कई बार खाली करना पड़ता है।14 कर्मचारी चंदा गिनते-गिनते थक रहे हैं।
10 कंप्यूटराइज्ड काउंटरों पर दान: राम मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद अब तक 25 लाख से ज्यादा राम भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं|22 जनवरी से 1 फरवरी तक श्रद्धालुओं ने दान पेटी में 8 करोड़ से ज्यादा का दान दिया है|3.50 करोड़ रुपये भी ऑनलाइन मंगवाए।
राम भक्त चार दान पेटियों में दान कर रहे हैं और खोले गए 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर दान देने के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दान पेटी में दान की गिनती की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है|
पहले 20 से 25 हजार अब दो से ढाई लाख: राम मंदिर में पहले 20 से 25 हजार श्रद्धालु दर्शन करने आते थे। अब पिछले दस दिनों से यह संख्या रोजाना दो से ढाई लाख तक बढ़ रही है। पहले रोजाना 20 से 25 हजार रुपए दान मिलता था। अब पिछले दस दिनों में 25 करोड़ आ चुके हैं| सभी बैंक कर्मचारी दान किए गए पैसों की गिनती करते हैं और हर शाम दान किए गए पैसे को राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा करते हैं। यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में है|
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: शुबमन गिल के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई टीम इंडिया !