पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ को 7,550 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान एक बच्चे ने पीएम मोदी का धयान आकर्षित किया। जिस पर पीएम मोदी ने उस बच्चे को लाड भी किया। इसके बाद , बच्चे ने पीएम मोदी के कहने पर अपना हाथ नीचे कर लिया।
झाबुआ में पीएम मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे उस समय लगभग पांच का एक बच्चा अपने संबंधी के कंधे पर बैठकर हाथ हिलाते हुए पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था। यह बच्चा कंधे पर बैठे बैठे ही पीएम मोदी की ओर हाथ हिला रहा था। जब पीएम मोदी ने बच्चे को बार बार हाथ हिलाते देखा तो उसे कहा कि उसका हाथ दुखने लगेगा, उसे नीचे कर ले।
पीएम मोदी ने मंच से ही बच्चे से कहा कि ” बेटा तुम्हारा हाथ दुखने लगेगा,बहुत तू किया।”इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ” मिल गया बेटा … बेटा…मिल गया, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया। अब तुम्हारा हाथ दर्द करने लगेगा। हाथ नीचे करो बेटा, मुझे मिल गया है।” पीएम मोदी की अपील के बाद बच्चे ने अपना हाथ नीचे कर लिया। बच्चे का हाथ नीचे करते ही पीएम मोदी ने कहा कि ” शाबाश समझदार हो। ”
बेटा, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया…
अब अपना हाथ नीचे कर लो, नहीं तो तुम्हारा हाथ दर्द करेगा। – आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #TribalsWithModi pic.twitter.com/pm6hcyjzUe
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 11, 2024
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “मै झाबुआ में लोकसभा का चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं, बल्कि सेवक बन कर आया हूं। ” हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति विकास कर रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को चुनाव के ही समय गांव गरीब और किसान याद आते हैं।
छत्तीसगढ़ की आकांक्षा पर भी पीएम मोदी ने लुटाया था प्यार: बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक लड़की द्वारा उनका स्क्रेच बनाया था। जिसे पीएम मोदी देखने के बाद उसे पत्र लिखा था। यह घटना पिछले साल 2 नवंबर की है। जब आकांक्षा नामक लड़की ने कांकेर में पीएम मोदी की रैली में उनका का स्क्रेच बार बार पीएम को दिखाने की कोशिश की थी। तब पीएम मोदी ने लड़की से कहा था “बेटी तुम थक जाओगी। पीएम मोदी ने कहा, ”मैंने आपका स्केच देखा, आपने अद्भुत काम किया है।”
पीएम मोदी ने लड़की से कहा कि अगर वह ऐसे ही स्केच पकड़कर खड़ी रहेगी तो वह थक जाएगी। उन्होंने कहा, ”तुम बहुत देर तक ऐसे ही खड़े रहोगे, थक जाओगे।” पीएम मोदी ने पुलिस अधिकारियों से स्केच उनके पास लाने को भी कहा। उन्होंने स्क्रेच पर अपना पता लिखने को भी कहा और वादा किया कि वह दिल्ली पहुंचने पर पत्र लिखेंगे।बाद में पीएम मोदी ने आकांक्षा ठाकुर के नाम पत्र लिखा था।
#WATCH | A young girl, Akanksha had brought a sketch of PM Narendra Modi to present it to him at his event in Kanker, Chhattisgarh on 2nd November.
The Prime Minister has now written to her, thanking her for the sketch. https://t.co/rW6q56PBkm pic.twitter.com/EP580rDSSC
— ANI (@ANI) November 4, 2023
तेलंगाना में बच्ची की ओर हाथ हिलाया: इसी तरह पिछले साल नवंबर माह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निर्मल जिले में उनकी रैली में ‘भारत माता’ की पोशाक पहनकर पहुंची एक छोटी बच्ची की सराहना की थी। जब पीएम मोदी की उस बच्ची पर नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि वह सभी के लिए प्रेरणा है। रैली में पीएम मोदी ने बच्ची की ओर हाथ हिलाया और ‘नमस्ते’ का आदान-प्रदान किया।
PM Narendra Modi waves at girl who had come dressed as 'Bharat Mata' during his rally in Nirmal, Telangana#NarendraModi #TelanganaElections2023 #Telangana pic.twitter.com/qMthAKuw9l
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 26, 2023
ये भी पढ़ें
बदल जाएगा पुणे-नासिक रेलवे का रूट !, 2 घंटे में तय होगी दूरी
TMC ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष को दिया RS का टिकट
कांग्रेस से निकाले जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा