हर साल देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। पूरे 10 दिनों तक पंडालों से लेकर घरों तक में इसकी खूब रौनक देखने को मिलती है।
इन दिनों में गणपति बप्पा की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और बप्पा को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश होती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है। दरअसल, 10 दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व के दौरान गणेश भक्त बप्पा को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं उन्हें भोग लगाते हैं और भजन कीर्तन करते हैं।