पिछले कुछ दिनों से संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद बना हुआ है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने दावा किया की संभल की जामा मस्जिद मस्जिद असल में हरिहर मंदिर है। दावा है की कल्की अवतार भी इसी मंदिर से उठेंगे, इस बात को लेकर हिंदू पक्ष की और से चंदौसी जिला कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर के साथ ASI को मस्जिद का सर्वे करने के आदेश दिए थे। जिस पर मुस्लिम समाज की और से संभल में बड़े दंगे हुए, दंगाइयों की पुलिस के साथ झड़प हुई। इन दंगों में 4 मुस्लिम युवकों की जाने भी गई थी।
दरम्यान विपक्ष की और से कथित तौर पर आरोप लगाया गया की दंगों की शुरुवात हिंदू पक्ष के वकील और परिक्षण के लिए गए लोगों की ओर से मस्जिद में जय श्री राम नारे लगाने के कारण हुई। हालांकि इस मामले पर वकील विष्णु शंकर जैन ने मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा की, उन्मादी भीड़ की ओर से पहले ही पत्थरबाजी और नारेबाजी शुरू हो चुकी थी, इसी बीच पुलिस विष्णु शंकर जैन को बचाते हुए गलियारे से बाहर की तरफ निकल लायी तो हिंदू समाज के लोगों से उनकी मुलाकात हुई, जहां लोगों ने उन्हें देखकर जय श्री राम के नारे लगाए। बता दें की, विष्णु शंकर जैन अयोध्या श्री राम जन्म भूमि केस में हिंदू पक्ष की ओर से वकील थे जिसके लिए उन्हें हिंदू समाज में सन्मानित स्थान दिया गया है।
विष्णु शंकर जैन ने कहा, वहां सुबह हम परीक्षण करने गए थे, वहीं सुबह साढ़े आठ बजे से ग्यारह बजे तक ‘नारा-ए-तकबीर अल्ला हु अकबर’ के नारे लगते रहे। पुलिस पर हमले होते रहे, कई मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी घायल हुए। आगजनी की गई, इसके बावजूद हम उपर परिक्षण का काम कर रहें थे। में वहां से लौटा तो बेकाबू हालात में एक गली थी जो सेफ पैसेज दिख रहा था। वहां से मुझे SHO कोतवाली ने निकाला। वहां लोग मुझे देख कर भावुक हुए और लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए, वो आपको कम्युनल लगे और पुरे देश में झूठ फैलाया की इसके कारण दंगे हुए है।…अगर आपको मुझपर कोई बात करनी है करो, लेकीन कम से कम फैक्ट तो सही रखो। …आप झूठ पर झूठ बोले जा रहे हो इससे बड़ी अप्रामाणिकता और द्वेष क्या हो सकता है।…जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही है, अगर मुझे कुछ होता है तो इस सब के जिम्मेदार अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल, आवैसी, वहां के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट यह सारे लोग जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का पहला राज्य, विधानसभा की कार्रवाई पर होगी एआई की नजर!
बस यात्री ने देखी राहुल गांधी पर डिबेट, ड्राइवर-कंडक्टर नोटिस पर; सुक्खू सरकार का नया कारनामा!
कांग्रसी नेता ने चुनाव आयोग को कहा “कुत्ता”, माफ़ी मांगने से किया इनकार !
वहीं कथित तौर पर हिंदू पक्ष को दंगों का जिम्मेदार बताने के लिए अखिलेश यादव और समाज वादी पार्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।