28 C
Mumbai
Tuesday, March 4, 2025
होमदेश दुनियाबसपा सुप्रीमो मायावती: पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते-नातों का कोई...

बसपा सुप्रीमो मायावती: पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते-नातों का कोई महत्व नहीं!

बसपा में घमासान मचा हुआ है। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। कहा कि मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती की पार्टी में घमासान अपने चरम दिखाई दे रहा है| इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा फैसला सुनाया। वे भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के निष्कासन के बाद उनका यह दूसरा सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।
बता दें की मायावती ने पार्टी में आकाश के भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को बड़ी जिम्मेदारी दी। दोनों को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस मौके पर मायावती ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेंट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।

इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने पार्टी के लोगों को यह भी विश्वास दिलाया है कि जब तक मैं जिन्दा रहूंगी तो तब तक मैं अपनी आखिरी सांस तक भी अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर सम्भव पूरा-पूरा प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान कमियों को दूर करके आगे के पार्टी कार्यक्रमों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

बहन मायावती ने सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों को यहां तक कहा कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और भाजपा व अन्य जातिवादी पार्टियों को केवल अम्बेडकरवादी नीति व सिद्धांत वाली बसपा ही पराजित कर सकती है, यह बात पूरे देश के सर्व समाज के लोगों को जरूर समझना चाहिए।

बसपा सुप्रीमो ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बावजूद समाजवादी पार्टी की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इसके लिए सपा किसको ज़िम्मेदार ठहराएगी क्योंकि पिछले उपचनुाव में पार्टी की हार के लिए सपा ने बसपा को जिम्मेदार ठहराने का मिथ्या प्रचार किया था।

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना सुरंग हादसा: ​लोगों​ के बचने की उम्मीद जगी, 8 में से चार की लोकेशन का पता!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,156फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
232,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें