23 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमदेश दुनियाभूखा पहुंचा नंगे के पास: बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मांगा 4.5 अरब...

भूखा पहुंचा नंगे के पास: बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मांगा 4.5 अरब का मुआवजा, उकेरेंगे पुराने जख्म!

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा पर आ सकते हैं। मगर बांग्लादेश ने यह साफ कर दिया कि आगे बढ़ने की कोई भी कोशिश इतिहास की सच्चाइयों को नजरअंदाज कर नहीं हो सकती।

Google News Follow

Related

पाकिस्तान की आर्थिक हालत इन दिनों डांवाडोल है, विदेशी कर्ज, महंगाई और डिफॉल्ट की आशंका से जूझ रहा है। ऐसे समय में बांग्लादेश ने एक बड़ा झटका देते हुए इस्लामाबाद से न सिर्फ 1971 के युद्ध पर माफी की मांग की है, बल्कि 4.5 अरब डॉलर के मुआवजे की भी औपचारिक मांग रख दी है। ढाका में गुरुवार को हुई विदेश सचिव स्तर की बैठक में बांग्लादेश ने पुराने घावों को फिर कुरेदा और स्पष्ट शब्दों में ऐतिहासिक अन्यायों का हिसाब मांगा।

पद्मा स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में हुए विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच के बीच बातचीत हुई। बैठक में जहां संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश दिखी, वहीं बांग्लादेश ने बेहद ठोस और सटीक मुद्दे उठाए, जो पाकिस्तान की ‘भूलने की कोशिश’ पर करारा तमाचा थे।

1971 के जख्म फिर हरे

बांग्लादेश ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान को 1971 के ऑपरेशन सर्चलाइट में हुए नरसंहार और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए औपचारिक माफी मांगनी चाहिए। यह वही ऑपरेशन था जिसमें पाकिस्तानी सेना ने अनुमानतः 30 लाख बंगालियों की हत्या की थी और लाखों महिलाओं को यौन हिंसा का शिकार बनाया गया था। बांग्लादेश के अनुसार, जब तक पाकिस्तान इस ऐतिहासिक अपराध की जवाबदेही नहीं लेता, रिश्तों की ‘मजबूत नींव’ की बात अधूरी ही रहेगी।

बकाया मुआवजा और आर्थिक हिस्सेदारी

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 4.5 अरब डॉलर के मुआवजे की मांग की, जिसमें 1971 से पहले की साझा परिसंपत्तियों में उसका हिस्सा, विदेशी सहायता, भविष्य निधि और बचत जैसे आर्थिक दावे शामिल हैं। बांग्लादेश ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 1970 के भोला चक्रवात के बाद मिले 200 मिलियन डॉलर की विदेशी सहायता में से उसका हिस्सा आज तक नहीं लौटाया।

रिश्तों की ‘नरम कूटनीति’ और ‘कड़वी यादें’

हालांकि बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, सीधी उड़ानें और उच्चस्तरीय यात्राओं पर भी चर्चा हुई। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा पर आ सकते हैं। मगर बांग्लादेश ने यह साफ कर दिया कि आगे बढ़ने की कोई भी कोशिश इतिहास की सच्चाइयों को नजरअंदाज कर नहीं हो सकती।

पाकिस्तान की माली हालत पहले ही ‘नंगी’ है, और अब बांग्लादेश की मांगें उसके सामने ‘भूखे’ की तरह आ खड़ी हुई हैं। बांग्लादेश की जरूरत देखें तो उन्हें पैसे किसी भी हाल में चाहिए, पाकिस्तान के पास देने के लिए होंगे तो भी वह देगा नहीं! लेकीन दोनों देशों को आपसी रिश्ते सुधारने के लिए पहले इतिहास का हिसाब देना ही होगा।

यह भी पढ़ें:

सुबह-सुबह पिएं मेथी का पानी: सेहत के लिए चमत्कारी नुस्खा!

नाबालिग की हत्या में मौलवी गिरफ्तार, साढ़े चार साल बाद उठा राज से पर्दा

कोयंबटूर धमाका:ISIS के 5 हमलावरों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, पता चला हमले का मकसद!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,472फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें