25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमबॉलीवुडअनुराग कश्यप के बारे में अभय देओल ने कही ये बात

अनुराग कश्यप के बारे में अभय देओल ने कही ये बात

अभय देओल ने अनुराग कश्यप को बताया जहरीला और झूठा इंसान।

Google News Follow

Related

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक नकली और जहरीला इंसान है, ऐसा कहकर अभिनेता अभय देओल ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है। 2009 में दोनों ने देव डी फिल्म की। लेकिन अभय देओल ने अपने दिल की इस फीलिंग को बयां कर कश्यप का असली चेहरा सामने रख दिया है।

अपनी वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर का प्रमोशन कर रहे अभय देओल ने एक इंटरव्यू में कहा कि अनुराग कश्यप ने मीडिया में मेरे बारे में झूठ बोला था। उन्होंने कहा कि मैं देव डी की शूटिंग के दौरान एक पांच सितारा होटल में रहना चाहता था। अभय देओल ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठे हैं। वह टॉक्सिक इंसान हैं जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं। इसके विपरीत कश्यप ने ही मुझसे कहा था कि तुम्हें फिल्म यूनिट के साथ नहीं रहना चाहिए क्योंकि तुम देओल परिवार से हो। अभय देओल ने कहा कि अनुराग ने मेरे बारे में कई गलत बातें फैलाई हैं।

अनुराग कश्यप ने 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि अभय देओल कलात्मक फिल्में करना चाहते हैं लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सभी सुविधाएं भी चाहिए। मुख्य रूप से, वह ‘देओल’ होने के सभी लाभ चाहता है। हालांकि देव डी कम बजट की फिल्म थी। वहीं जब पूरी क्रू पहाड़गंज होटल में रहकर गुजारा कर रही थी तो अभय देओल फाइव स्टार में रहते थे। उनके ऐसे व्यवहार के कारण ही कई निर्देशक उनसे संपर्क नहीं करते हैं।

इस पर अभय देओल ने कहा, मुझे ऐसे जहरीले लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इसके बाद मैंने उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। मैंने दूसरों को भी उससे सावधान रहने की सलाह दी। अभय देओल ने ये भी कहा कि अनुराग कश्यप ने साल 2020 में जब वो इंटरव्यू दिया था तो उसके बाद मुझे माफी का मैसेज भी भेजा था। उन्होंने कहा- वह (अनुराग) हर समय ऐसा करते हैं। उस बयान को देने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि यार मेरा दिन बेकार था। मुझे माफ कर दो, मेरा वो मतलब नहीं था। तुम मुझ पर चिल्लाना चाहते हो, तो प्लीज चिल्लाओ। मैंने तो कहा कि मुझे परवाह नहीं है। 12 साल हो गए हैं। जाओ मैंने माफ किया।’

ये भी देखें 

जैकलीन से नाराज हो जाती थीं नोरा फतेह, सुकेश चंद्रशेखर का चौंकाने वाला खुलासा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें