27.2 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबॉलीवुडजैकलीन फर्नांडिस का ईडी के साथ 'आंख मिचौली', आज भी नहीं हुई...

जैकलीन फर्नांडिस का ईडी के साथ ‘आंख मिचौली’, आज भी नहीं हुई पेश    

Google News Follow

Related

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के साथ ‘आंख मिचौली’ का खेल खेलना शुरू कर दिया है। सुकेश चंद्रशेखर केस में तीसरी बार जैकलीन को पूछताछ के लिए समन शुक्रवार को जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि शनिवार को ईडी के सामने पेश हो लेकिन आज शनिवार को भी जैकलीन नहीं पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री ने प्रोफेशनल कमिटमेंट का हवाला दिया है और अधिकारियों को बताया है वह इस वक्त जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब उन्हें सोमवार को दिल्ली में हाजिर होने के लिए कहा गया है। इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस ईडी के समन के बावजूद शुक्रवार को नहीं पहुंची थीं। वह अगस्त में एक बार ईडी के सामने पेश हुई थीं और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन-देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध जैकलीन से है। बता दें कि नोरा फतेही ने इस मामले में गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया था। उनके प्रवक्ता ने कहा, ‘नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित और गवाह हैं। वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं।’ गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रशेखर के परिसरों में छापामारी की थी। जिसमें 82 से अधिक नकदी और दर्जन भर लग्जरी कारें जब्त की गई थीं। बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये को जबरन वसूली के अलावा ठगी का आरोप है। फिलहाल सुकेश जेल में बंद है। इस मामले में नोरा फतेही से भी पूछताछ किया गया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें