तुनिषा शर्मा सुसाइड कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। तुनिषा शर्मा के चाचा ने मांग की है कि पुलिस को हर एंगल से इस घटना की जांच करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि तुनिषा कुछ समय से हिजाब पहनने लगी थी। इसलिए इस घटना को हर तरह से जांच पड़ताल किया जाना चाहिए। एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें तुनिषा हिजाब पहने हुई है। वहीं, शीजान के मिस्ट्री गर्लफ्रेंड का भी पता चल गया है। इस बीच पुलिस ने शीजान द्वारा एक चैट डिलीट किये जाने का भी पता लगा रही है। दूसरी ओर कोर्ट ने शीजान की पुलिस कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी है।
तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने दावा किया है कि तुनिषा कुछ समय से हिजाब पहना शुरू कर दिया था। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या सच में यह घटना लव जिहाद का है। उन्होंने दावा किया कि शीजान से मिलने के बाद वह बदल गई थी। इस बीच कोर्ट ने शीजान की दो दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है। पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि जिस मिस्ट्री लड़की का शीजान ने डिलीट किया था, उसमें ऐसा क्या था कि उसे डिलीट करना पड़ा।पुलिस इसी आधार कोर्ट से शीजान की कस्टडी मांगी थी।
दूसरी ओर मामले को देखते हुए पुलिस ने हर एंगल से जांच कर रही है। अब तुनिषा के चाचा के दावे के बाद यह मामला नया मोड़ ले लिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा,लेकिन उसका कहना है कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। बता दें कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा था कि यह मामला भी आफताब श्रद्धा की तरह ही लव जिहाद की तरह है। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा था कि इस घटना की जांच लव जिहाद के भी एंगल से की जायेगी। इतना ही नहीं उन्होंने लव जिहाद पर कानून बनाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि,शीजान ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसने तुनिषा से ब्रेकअप धर्म और उम्र को लेकर किया था। क्योंकि दोनों का धर्म अलग था। हालांकि पुलिस को उसकी बात में सच्चाई नजर नहीं आने जांच को हर एंगल से कर रही हैं। दूसरी ओर तुनिषा की मां ने आरोप लगाया था कि शीजान का कई लड़कियों से संबंध था। इस मामले में शीजान की मिस्ट्री गर्लफ्रेंड का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी उस दिन शीजान ने मिस्ट्री गर्ल से एक घंटे बात की थी।
ये भी पढ़ें
मुश्किल में ‘अलीबाबा’: शीजान ने मिस्ट्री गर्लफ्रेंड की चैट क्यों की डिलीट?
भारत के लिए 40 दिन अहम, जनवरी में आ सकती है कोरोना की नई लहर
देशमुख की आर्थर रोड जेल से आज रिहाई, सिद्धिविनायक मंदिर तक बाइक रैली!