टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर, एक ही दिन में दो कलाकारों ने गंवाई जान

'अनुपमा' एक्टर नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ निधन, अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का भी निधन।

टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर, एक ही दिन में दो कलाकारों ने गंवाई जान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पिछले कुछ दिनों से बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 4 दिनों में इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स की मौत की खबर सामने आ रही है। जिसने इंडस्ट्री और फैंस को काफी आघात किया है। हाल ही में जहां टीवी स्टार आदित्य सिंह राजपूत की मौत हुई तो वहीं बुधवार की सुबह एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। टीवी इंडस्ट्री के दो मशहूर सितारें वैभवी उपाध्याय और नितेश पांडे का निधन हो गया।

साराभाई वर्सेज साराभाई में जैस्मिन का रोल प्ले करने वाली फेमस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कार एक्सीडेंट हुआ, जिसकी चलते उनकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, ‘चंडीगढ़ के करीब उनका एक्सिडेंट हुआ था और फैमिली बॉडी लेकर मुंबई पहुंच रही है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वो तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं। लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे गिर गई। वैभवी उपाध्याय ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा ‘जीरो किलोमीटर्स’, ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’, ‘छपाक’, ‘सिटीलाइट’, ‘क्या कुसूर है अमरा का’, ‘संरचना’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।

जहां ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से सभी सदमें में हैं तो वहीं इस खबर के कुछ ही घंटों बाद ‘जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई है। नितेश ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक नितेश को मंगलवार रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट आया था। वे यहां शूटिंग के लिए आए थे। कार्डियक अरेस्ट के फौरन बाद नीतेश की मौत हो गई थी।

नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। वह फिल्मों और टीवी की दुनिया में लंबे समय से काम कर रहे हैं। नितेश टीवी जगत का जाना-माना नाम है। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के किरदार में नजर आए थे। नितेश पांडे ने साल 1995 से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ करने के साथ-साथ ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के रोल में दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इन्होंने ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

वहीं सोमवार 22 मई की सुबह स्प्लिट्सविला फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। एक्टर अपने अंधेरी स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। आदित्य संदिग्ध परिस्थितियों में अपने बाथरूम के जमीन पर गिरे हुए थे। मंगलवार को एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में किया गया था।

ये भी देखें 

समीर वानखेडे सीबीआई की जाल में, पत्नी क्रांति रेडकर ने सुनाई कलयुग की कहानी​?

Mumbai: 19 मंजिला होटल बनाएंगे सलमान खान, होंगी ऐसी सुविधाएं

पीएम अल्बनीज संग पीएम मोदी की मीटिंग, मंदिरों पर हमले का किया जिक्र

UPSC Final Result 2023: इशिता किशोर टॉपर, शीर्ष छह में लड़कियों का बजा डंका  

Exit mobile version